
संवाददाता
कानपुर। दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा बुधवार को दोबारा आयोजित की गई। यह परीक्षा पुरवामीर स्थित श्रीमती रामकली इकबाल बहादुर ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर कराई गई। इससे पहले मंगलवार को महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर स्थित एमजीए कॉलेज में तकनीकी खराबी के चलते प्रथम पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
मंगलवार को परीक्षा रद्द होने के बाद द्वितीय और तृतीय पाली की परीक्षाएं यशोदा नगर स्थित बीएनएस कॉलेज में स्थानांतरित कराई गईं, जहां परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई।
प्रथम पाली की परीक्षा निरस्त होने की सूचना मिलते ही अभ्यर्थियों में आक्रोश फैल गया। नाराज परीक्षार्थियों ने एमजीए कॉलेज के मुख्य गेट को तोड़ दिया, परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की और सर्वर रूम को भी नुकसान पहुंचाया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी चकेरी अभिषेक कुमार पांडेय और एसडीएम नरवल विवेक कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परीक्षार्थियों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया और आश्वासन दिया कि एसएससी के तहत निरस्त परीक्षा को जल्द ही किसी अन्य केंद्र पर दोबारा आयोजित कराया जाएगा।
अधिकारियों के आश्वासन के बाद बुधवार सुबह पुरवामीर स्थित श्रीमती रामकली इकबाल बहादुर ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा आयोजित की गई। एसएससी ऑब्जर्वर अजय यादव और जिला प्रशासन से एसएम कन्हैयालाल तिवारी ने बताया कि इस पाली में करीब 340 अभ्यर्थियों को शामिल होना था।
परीक्षा केंद्र पर वास्तविकता कुछ और ही दिखी। निर्धारित 340 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 84 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 8 से 9 बजे के बीच कराया गया।
परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए दिल्ली पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें केंद्र पर तैनात रहीं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।






