December 7, 2025

संवाददाता

कानपुर। दवा लेने से मना करने पर फार्मासिस्ट की मेडिकल स्टोर के दलाल ने जमकर पिटाई कर दी। दलाल ने फार्मासिस्ट का पर्चा फाड़ने के बाद उसको नाखूनों से नोचा और दातों से काट लिया। फार्मासिस्ट अपने साथियों को बुलाकर आरोपी दलाल को पकड़ कर सीएमएस के पास ले गया, जहां से स्वरूप नगर पुलिस को सूचना देकर दलाल को पुलिस को सौंपा गया।
वैष्णवी विहार, जरौली निवासी शैलेंद्र कुमार मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत है। शैलेंद्र ने बताया कि वह थाइराइड की बीमारी से ग्रसित हैं। आज सुबह वह ब्लड टेस्ट कराने के लिए कॉर्डियोलॉजी गए थे। वह ब्लड टेस्ट कराने के बाद वापस चेस्ट हॉस्पिटल जा रहे थे।
वह चेस्ट हॉस्पिटल के गेट पर पहुंचे ही थे,तभी वहां बने अनिल मेडिकल स्टोर के पास खड़े दलाल ने उनके हाथ में पर्चा देख दवा लेने के लिए हाथ पकड़ कर खींचना शुरू कर दिया। मना करने पर उनसे पर्चा छीन लिया और सस्ती दरों में दवा दिलाने की बात कही। पीड़ित का आरोप है दवा खरीदने से मना करने पर आरोपी ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट करने लगा। हाथापाई के दौरान उसने पीड़ित फार्मासिस्ट का पर्चा भी फाड़ दिया। 

पीड़ित ने आरोपी को पकड़ कर अपने फार्मासिस्ट साथियों को सूचना दी, मौके पर पहुंचे साथी उसे पकड़कर सीएमएस एसके सिंह के पास ले जाने लगे तो आरोपी ने शैलेंद्र को दांतों से काटा और नाखून से नोच लिया।
हंगामा बढ़ने के दौरान फार्मासिस्टों ने मामले की जानकारी स्वरूप नगर पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने ले लाई। 

स्वरूप नगर इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।