January 25, 2026

संवाददाता

कानपुर। कपड़ा कमेटी का विवाद नवीन सभागार में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हो रही व्यापार बंधु की बैठक में सामने आ गया। एक पक्ष ने डीएम से बादशाहीनाका के कट को खुलवाने की बात कही तो वहीं दूसरे पक्ष ने कट को खुलवाने का विरोध किया। मामले में डीएम ने अपर नगर आयुक्त व डीसीपी ट्रैफिक की कमेटी बनाकर रिपोर्ट के आधार पर कट खोलने या बंद रहने पर निर्णय लेने की बात कही। इसके अलावा दोनों पक्षों से कट खुलवाने व बंद रखने पर तथ्यपरक बात लिखकर देने को कहा। 

इस बैठक में इसमें शहर के औद्योगिक और व्यापारिक क्षेत्रों से जुड़ी सड़क, बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट, सीवर समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि व्यापारिक और औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए और किसी भी प्रकरण को लंबित न रखा जाए। उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान के बाद संबंधित व्यापारी संगठनों को इसकी जानकारी भी दी जाए।
बैठक में व्यापारी संगठनों ने केस्को की आधुनिकीकरण प्रणाली के बाद विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के तेजी से समाधान पर संतोष जताया और विभाग के प्रयासों की सराहना की। डीएम ने कहा कि व्यापार बंधु बैठकों में उठने वाली जनहित से जुड़ी समस्याओं पर सभी विभाग तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने व्यापारी संगठनों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों की अवस्थापना से जुड़ी समस्याएं मंगलवार तक उपलब्ध कराएं, ताकि नगर निगम के माध्यम से आवश्यक कार्य कराए जा सकें।
अफीम कोठी लोहा व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में नियमित सफाई न होने, स्ट्रीट लाइट खराब रहने, सीवर लाइन बंद होने, सुलभ शौचालय की कमी और सफाई कर्मचारियों की अनियमित उपस्थिति की समस्याएं रखीं। इस पर जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग से अनुमति न मिलने के कारण सीवर लाइन का काम शुरू नहीं हो सका।
डीएम ने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को अनुमति जारी कर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। साथ ही अपर नगर आयुक्त को एक सप्ताह के भीतर सभी समस्याओं का निस्तारण कर रिपोर्ट सौंपने को कहा।
बैठक में गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर बीच सड़क में लगे ट्रांसफार्मर से हो रहे अवरोध का मुद्दा उठा। इस पर डीएम ने केस्को को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके अलावा झकरकटी बस अड्डा पुल पर रोडवेज बसों के खड़े होने से लगने वाले जाम और झकरकटी पुल से घंटाघर जाने वाले मार्ग की खराब सड़क की समस्या पर भी संबंधित विभागों को जल्द कार्रवाई करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि व्यापारिक क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए बैठक का इंतजार जरूरी नहीं है। व्यापारी किसी भी कार्यदिवस में सीधे उनसे मिलकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. राजेश कुमार, जीएसटी विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, केस्को सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कई व्यापारी व औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

Related News