December 8, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बिल्हौर के बलराम नगर मोहल्ले में एक मेडिकल स्टोर संचालक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई शुरू की है। बलराम नगर बिल्हौर निवासी अरविंद शुक्ला पुत्र राजकिशोर शुक्ला कस्बे में जीटी रोड किनारे देवांश मेडिकल स्टोर चलाते थे। उनकी पत्नी परिषदीय विद्यालय में अध्यापिका हैं और उनके एक बेटा प्रियांश तथा एक बेटी है। अरविंद शुक्ला हमेशा की तरह मेडिकल स्टोर बंद करके घर पहुंचे थे। खाना खाने के बाद जब वह कमरे में बैठकर टीवी देख रहे थे, तभी उनके पास एक अज्ञात फोन कॉल आया।
कॉल आने के बाद उन्होंने परिवार को बताया कि वह किसी को दवा देने के लिए मेडिकल स्टोर खोलने जा रहे हैं। कुछ देर बाद जब वह घर वापस लौटे तो नशे की हालत में थे। घर पहुंचते ही वह आंगन में गिर पड़े और अपने पिता से कहा कि पापा हमने जहर खा लिया है, हमें बचा लो।
अरविंद की बिगड़ती हालत देखकर परिजन उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले गए। हालांकि, उपचार शुरू होते ही उनकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में मातम छा गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। युवक ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया, इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।