December 8, 2025

संवाददाता

कानपुर। ग्रीन पार्क में भारत-ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज जारी है, लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए परेशानी का कारण बन गया शहर का मशहूर होटल लैंडमार्क। जानकारी के मुताबिक, होटल में परोसे गए खाने से ऑस्ट्रेलिया टीम के कई खिलाड़ी बीमार हो गए। उनमें सबसे गंभीर हालत तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की रही, जिन्हें पेट में गंभीर संक्रमण के चलते दो दिनों तक रीजेंसी अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा।
टीम के लोकल मैनेजर ने बताया कि पहले वनडे से ठीक पहले टीम के कुल चार खिलाड़ियों को अचानक पेट में दर्द और संक्रमण की समस्या हुई थी।
एहतियातन सभी की जांच कराई गई और मेडिकल टीम की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया। इनमें थार्नटन की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया। वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया गया और अब उनकी तबीयत में सुधार है।
बताया गया कि खिलाड़ियों की बीमारी का कारण यहां का भोजन ही रहा। इसके बाद टीम प्रबंधन ने तुंरत सभी खिलाड़ियों के डाइट चार्ट में बदलाव कर दिया और खिलाड़ियों को बाहर का खाना खाने से रोक दिया गया। अब खिलाड़ियों के लिए विशेष रूप से निर्धारित डाइट ही उपलब्ध कराई जा रही है।