November 13, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक यूट्यूब पत्रकार द्वारा दुकानदार से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।
सरसौल निवासी दुकानदार गोलू सविता ने बताया कि रविवार को एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया। उसने खुद को पत्रकार बताया और चोरी का माल खरीदने का आरोप लगाया।
आरोपी गुंजन सिंह ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी देते हुए 10 हजार रुपए की मांग की। मंगलवार को वह फिर दुकान पर आया और पैसे की वसूली का प्रयास किया। पड़ोसी दुकानदारों के आ जाने पर वह धमकी देकर चला गया।

इसके बाद उन्होंने महाराजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। एसीपी चकेरी सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि आरोपी गुंजन सिंह पर पहले से तीन मुकदमे दर्ज हैं।

इनमें एससी, एसटी एक्ट के तहत गंभीर अपराध भी शामिल हैं। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।