January 27, 2026

संवाददाता

कानपुर। ककवन थाना परिसर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान थाना ककवन में तैनात वरिष्ठ कांस्टेबल विमल कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्य, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ कांस्टेबल विमल कुमार को यह सम्मान उनके सराहनीय योगदान के लिए दिया गया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, जनसेवा करने और पुलिस विभाग की गरिमा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
थाना प्रभारी जितेंद्र राजपूत ने विमल कुमार को यह सम्मान प्रदान करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विमल कुमार के सम्मान से अन्य पुलिसकर्मियों में भी उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ है।
इस कार्यक्रम में थाना स्टाफ के सदस्यों के साथ-साथ कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।