December 27, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। प्रधान आयकर आयुक्त 1, कानपुर द्वारा लाटूश रोड व्यापार मंडल के सहयोग से आयकर विभाग की विवाद से विश्वास योजना हेतु एक संगोष्ठी सँयुक्त आयकर आयुक्त दिव्या वशिष्ठ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें आयकर अधिकारी मनोज पांडेय ने स्वागत करते हुये योजना पर प्रकाश डाला। उसके बाद विक्रम मणि ने विस्तार से जानकारी दी। 

जानकारी दी गई कि पुराने विवाद से विश्वास स्कीम 2020 में सर्च मामलों को कवर किया गया था, विवादित कर 5 करोड रुपये से अधिक नहीं था। लेकिन नई स्कीम में कोई सर्च मामले शामिल नहीं हैं।  इस योजना का लाभ केवल उन मामलों में उपलब्ध हैं जहां 22.07.2024 तक सीआईटी (ए), आईटीएटी, उच्च न्यायालय या सुप्रीम कोर्ट के किसी भी चरण में अपील लंबित है।  

इस योजना में वे मामले पात्र नहीं जिसमें ऐसे मामलों में जहां अभियोजन कार्यवाही केवल उसी निर्धारण वर्ष में शुरू की गई है। विवादित कर, जुर्माना, ब्याज का लाभ और विवरण जो देय है।  

डीटीवीएसवीएस की विंडो ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध है। 

धन्यवाद आयकर अधिकारी के.के. शुक्ला तथा संचालन आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल के साथ सहसंचालन आयकर निरीक्षक शिवेंदु श्रीवास्तव द्वारा किया गया। 

संगोष्ठी में लोगों के प्रश्नों का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर लाटूश रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि‌प्रकाश‌अग्रवाल, महामंत्री अनिल गर्ग, संरक्षक राजेश कुमार अग्रवाल, अंकुर गर्ग, अरुण अग्रवाल सहित भारी संख्या में करदाताओं की उपस्थित रही।

Related News