December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  बिल्हौर उपजिलाधिकारी डॉ. संजीव दीक्षित ने शुक्रवार को शिवराजपुर स्थित खेरेश्वर गंगा घाट और मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार श्रद्धालु सुरक्षित, स्वच्छ और शांतिपूर्ण माहौल में स्नान व दर्शन कर सकें।
एसडीएम डॉ. दीक्षित ने पूर्व में खेरेश्वर घाट पर हुई लोगों के डूबने की घटनाओं का जिक्र करते हुए इस बार किसी भी लापरवाही के प्रति सख्त चेतावनी दी। उन्होंने निर्देश दिया कि गंगा में एक निश्चित गहराई तक बैरिकेडिंग लगाई जाए और रस्सियों से निशान तय कर श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोका जाए।
निरीक्षण के दौरान घाट परिसर में गंदगी और सिल्ट देखकर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल सफाई कराने के आदेश दिए। इसके साथ ही, घाट पर लगी हाईमास्क लाइटों को दुरुस्त करने को कहा गया, ताकि रात में स्नान या दर्शन करने वालों को कोई असुविधा न हो।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उपजिलाधिकारी डॉ. संजीव दीक्षित ने थानाध्यक्ष वरुण शर्मा को खेरेश्वर सरैंया घाट और मंदिर परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि गंगा घाट पर स्टीमर के साथ जल-पुलिस भी मुस्तैद रहेगी।
एसडीएम ने पुलिस और प्रशासन से श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर दिया। 

इस निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत भीष्म नारायण सिंह, ग्राम विकास अधिकारी शिवपाल, हल्का इंचार्ज नरसिंह और गंगा प्रहरी शिवम तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।