
संवाददाता
कानपुर। किदवई नगर थाना क्षेत्र के संजय वन में अलमारी का खराब लॉक बनाने के नाम पर घर आए एक सरदार ने 20 मिनट में नकदी, जेवरात समेत लाखों का माल पार कर दिया। आरोपी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद पुलिस आरोपी सरदार की तलाश में जुटी है।
एच ब्लॉक निवासी दिव्यांशु अग्निहोत्री ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी अलमारी का लॉक खराब था। घर के बाहर एक 45 वर्षीय सरदार अलमारी का लॉक बनाने की बात कहकर घर आया।
लॉक बनाने के दौरान सरदार ने आंखों में धूल झोंक कर अलमारी के लॉकर से चाबी लगाकर उसमें रखे दो सोने के कान के झुमके, चार सोने के कंगन, एक सोने की नथुनी, चांदी की एक जोड़ी पायल, नकद में 50 रुपए की एक गड्डी, 10 रुपए की तीन और 20 रुपए की दो गड्डी चोरी कर ली।
इसके बाद वह मौके से भाग निकला। पीड़ित के अनुसार घर में सुरक्षा की दृष्टि से लगे सीसीटीवी कैमरे में सरदार आते और जाते साफ कैद हुआ है, फुटेज में दिख रहा है कि वह हाथ में एक बैग लिए हुए था। किदवई नगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। मालूम हो कि इससे पहले भी सरदार का गिरोह काकादेव, चमनगंज में वारदात को अंजाम देने में जेल जा चुका है।






