January 27, 2026

संवाददाता

कानपुर।  पुलिस आयुक्त ने सोमवार को रावतपुर थाना प्रभारी को सीबीसीआईडी से रिटायर्ड महिला दरोगा से लूट के मामले में लापरवाही पर लाइन हाजिर कर दिया। घटना में लापरवाही व घटना के खुलासे में देरी लगाने पर पुलिस आयुक्त ने एक्शन लिया
रावतपुर थाना क्षेत्र के केशव पुरम में बीते 8 जनवरी को सीबीसीआईडी से रिटायर्ड व डिप्टी जेलर की पत्नी से लूट के मामले में सोमवार को पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा को फटकार लगाते हुए लाइन नजर कर दिया। घटना के बाद से कई टीमें मामले के खुलासे में लगी थी। जिसमें थाना प्रभारी की घोर लापरवाही, घटना का देरी से खुलासा होना और विगत दिनों से मिल रही शिकायतो पर पुलिस आयुक्त ने रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया
रावतपुर थाना क्षेत्र के केशव पुरम में बीते दिनों दबंगों द्वारा एक गरीब के ऑटो में आग लगादी थीं। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया था जिसके बाद भी मुकदमा न दर्ज करने पर पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी को फटकार लगाई थी। पुलिस आयुक्त की फटकार के बाद पीड़ित धर्मेंद्र भदौरिया का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था। घटना के एक सप्ताह बाद हुई कार्रवाई से पुलिस आयुक्त नाराज थे जिस पर पुलिस आयुक्त की नजरे रावतपुर थाना प्रभारी पर टेढ़ी थी।
पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने बीते सप्ताह सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर अपराध समीक्षा की थीं जिसपर रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा को लूट का खुलासा ना कर पाना पीड़ित का मुकदमा न दर्ज करना आईजीआरएस की शिकायतों की अनदेखी करना सहित तमाम खामियों पर थाना प्रभारी को फटकार लगी थीं। जिसपर पुलिस आयुक्त ने कई थाना प्रभारी को अल्टीमेटम भी दिया था।