December 8, 2025

संवाददाता

कानपुर।  करवा चौथ के पर्व को लेकर कानपुर शहर में तैयारियां चरम पर हैं। 

सुहागिनों के इस पावन त्योहार के लिए शहर के बाजारों में रौनक लौट आई है। खास तौर पर नवीन मार्केट, लाल बंगला, गोविन्द नगर,किदवई नगर,साकेत नगर बिरहाना रोड, फजलगंज और कल्याणपुर क्षेत्र की दुकानों पर पर्व से जुड़े समानों की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। साज-सज्जा, श्रृंगार और पूजा सामग्रियों की दुकानों पर ग्राहकों की चहल-पहल बनी हुई है।

इस वर्ष करवा चौथ 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखेंगी और रात को चांद देखकर अपना व्रत खोलेंगी। ऐसे में त्योहार से चार दिन पहले ही बाजार गुलजार हो चुके हैं।

करवा चौथ पर मेंहदी लगाना एक परंपरा है और इस बार भी मेंहदी की दुकानों व ब्यूटी पार्लरों में पहले से ही बुकिंग शुरू हो चुकी है। कर्नल गंज की रोजी कहती हैं कि हर साल की तरह इस बार भी करवा चौथ से एक हफ्ता पहले से ही ग्राहकों की बुकिंग मिलनी शुरू हो गई थी। इस बार डिजाइन में रजवाड़ी और अरेबिक मेंहदी की मांग सबसे अधिक है।

करवा चौथ के विशेष पूजन में करवे, छलनी, दीपक, पूजा की थाली और सजावटी सामान का विशेष महत्व होता है। इस बार स्टील और कांसे के करवे के साथ-साथ डिजाइनर थालियों की भी अच्छी बिक्री हो रही है। खासकर हैंडमेड सजावट वाली वस्तुओं को महिलाएं ज्यादा पसंद कर रही हैं।श्रृंगार सामग्री जैसे चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर, नेल पॉलिश, लिपस्टिक और साड़ी के दुकानों पर भी ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ रही है। 

नवीन मार्केट की एक साड़ी की दुकान पर मौजूद ग्राहक ने बताया कि हर साल इस दिन के लिए कुछ खास पहनना पसंद होता है, इसलिए रेड और मरून कलर की बनारसी साडी पसन्द की है। यही नही और सिल्क साड़ियों के साथ ही सलवार सूट की खरीदारी भी जोरों पर है।

जहां एक ओर शहर के बाजारों में रौनक है, वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी करवा चौथ को लेकर स्पेशल ऑफर्स और डिस्काउंट चल रहे हैं। अमेज़न, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसे प्लेटफॉर्म्स पर महिलाओं ने कपड़े, गहने और गिफ्ट आइटम्स की एडवांस बुकिंग कर रखी है।  

कोचिंग चलाने वाली संध्या गुप्ता़ का कहना है कि  कोचिंग के चलते बाजार जाने का समय नहीं मिलता, इसलिए मैंने पूजा थाली और मेंहदी स्टिकर ऑनलाइन ही मंगवा लिए हैं।

शहर के प्रमुख बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। नवीन मार्केट, लाल बंगला, गोविन्द नगर,किदवई नगर,साकेत नगर बिरहाना रोड, फजलगंज और कल्याणपुर क्षेत्र  में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सीसीटीवी  कैमरों से निगरानी भी की जा रही है। 

करवा चौथ को लेकर कानपुर में उत्साह का माहौल है। महिलाओं की खरीदारी से बाजारों में रौनक लौट आई है और हर कोई इस खास दिन को यादगार बनाने में जुटा है। दुकानदारों को उम्मीद है कि यह पर्व उनके लिए अच्छा व्यापार लेकर आएगा।