December 7, 2025

संवाददाता

कानपुर। बिजली चोरी के खिलाफ चेकिंग की कार्रवाई की गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चीनापार्क विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 4 घरों में बिजली की चोरी पकड़ी गई।

दलेल पुरवा में दो मामले सामने आए। तबस्सुम पत्नी मोहम्मद सलीम के घर 2 किलोवाट का अवैध कनेक्शन मिला। इसी इलाके में अनवर जहां पत्नी मोहम्मद नईम के यहां भी 2 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई।
वहीं चमनगंज में भी दो मामले मिले। तय्यबा पत्नी सिराज और करिश्मा बानो पत्नी शहजादे खान के घर 1-1 किलोवाट का अवैध कनेक्शन पाया गया। सभी मामले घरेलू उपभोग से जुड़े हैं। 

विद्युत विभाग ने चारों मामलों में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।