December 28, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  बिल्हौर क्षेत्र के अरौल रेलवे स्टेशन के पास शनिवार दोपहर एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना कानपुर से फर्रुखाबाद की ओर जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन से हुई। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना अरौल रेलवे स्टेशन से लगभग 100 मीटर दूर पूर्वी केबिन के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला अचानक रेलवे ट्रैक पर पहुंची और चलती ट्रेन के सामने कूद गई। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जनार्दन सिंह यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की और महिला की पहचान कराने का प्रयास किया।
अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। महिला के पास से कोई ऐसा दस्तावेज भी बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी पहचान हो सके। थाना प्रभारी जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि घटना की सूचना रेलवे पुलिस को भी दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई रेलवे पुलिस द्वारा की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद ही महिला के आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच जारी है। 

Related News