December 28, 2025

संवाददाता  

कानपुर।  रावतपुर थाना की पुलिस ने मसवानपुर इलाके में एक तस्कर को चरस के साथ गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर दिया।

थाना प्रभारी रावतपुर और उप निरीक्षकों विवेक त्यागी,विशाल, उदय पाल सिंह और कंस्टेबलो के साथ विकास कुमार उर्फ मोना उम्र 29 वर्ष को 955 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लेकर थाने लाकर विधिक कार्यावाही करके न्यायालय भेज दिया।

Related News