
संवाददाता
कानपुर। स्कॉलर प्लेवेज स्कूल की प्रिंसिपल प्रेमलता क्लास 9 व 10 के 18 बच्चों के साथ चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक अंडरग्राउंड मेट्रो सेक्शन के उद्घाटन की गवाह बनी।
जैसे ही मेट्रो टनल में दौड़ी तो उन्हें चमत्कार जैसा लगा, उन्होंने कहा कि जिस पुराने दौर में उन्होंने कानपुर को देखा था, वो कानपुर अब बदल चुका है।हम लोगों ने जिस कानपुर को देखा था, उससे बहुत ज्यादा ऊंचाइयों पर कानपुर पहुंच गया है। कानपुर बहुत डेवलप हो गया है, आज 16 मीटर नीचे मेट्रो दौड़ रही है, उसकी मैं गवाह हूं, ऐसा लग रहा है जैसे कोई चमत्कार हुआ हो। यह कहना था 70 वर्षीय प्रेमलता श्रीवास्तव का।
चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो सेवा विस्तार के लोकार्पण के बाद से सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक आमजन मेट्रो से आवागमन कर सकेंगे। अब आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक की दूरी मात्र 28 मिनट में पूरी होगी। हर 15 मिनट में लोगों को ट्रेन मिलेगी, कानपुर सेंट्रल से चुन्नीगंज तक 40 फेरे होंगे।
दुल्हन सी सजी ट्रेन में सवार शिक्षिका तनु ग्रोवर ने कहा कि अंडरग्राउंड सेक्शन में सफर करके बहुत अच्छा अनुभव हुआ है। अभी तक कानपुर महानगर के नाम से जाना जाता था, लेकिन दिल्ली, मुंबई जैसी सुविधाओं का अभाव था। मेट्रो की शुरुआत होने के बाद अब कानपुर हाईटेक हुआ है।
उन्होंने कहा कि कानपुर में जाम और पॉल्यूशन बहुत बड़ी समस्या है, मेट्रो का संचालन होने से इस तरह की समस्याओं से निजात मिलेगी और हमारा शहर भी खूबसूरत शहरों की श्रेणी में शुमार होगा। तनु ने बताया कि दिल्ली में अंडरग्राउंड सेक्शन में सफर किया है, आज कानपुर में सफर करके गर्व महसूस हो रहा है।
बच्चों के साथ सफर कर रही अंजू पुरी ने बताया कि अब कानपुर भी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों की श्रेणी में शामिल हो चुका है। मैं अपने को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि पहले दिन सफर करने का मौका मिला। मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने महानगर को महान नगर बनाया।
मेट्रो कॉरपोरेशन के एमडी सुशील कुमार ने बताया कि इस अंडर ग्राउंड सेक्शन में जल्द ही लोग संगीत का भी आनंद ले सकेंगे। लोगों को जोड़ने के लिए स्टेशन पर आर्ट गैलरी का आयोजन होगा। पूरे देश में सबसे ज्यादा कानपुर में 5 अंडर ग्राउंड स्टेशन है और 2 निर्माणाधीन हैं, जबकि लखनऊ में 4 व आगरा में 3 है।
एमडी ने बताया कि कानपुर सेंट्रल से रोजाना लाखों की संख्या में यात्री सफर करते है, जिनमें मेट्रो में तकरीबन 70 हजार यात्री सफर करेंगे। उन्होंने बताया कि मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन में लोग 10 हजार की लागत से प्री वेडिंग शूट, 500 रुपए में बर्थडे पार्टी व किटी पार्टी भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बर्थडे पार्टी में डेकोरेशन मेट्रो कारपोरेशन की ओर से कराया जाएगा।





