
संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित अपोलो इंस्टीट्यूट ग्रुप ऑफ टेक्नोलॉजी में अचानक हड़कंप मच गया। कैंपस के अंदर एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया।
अचानक अजगर को देखकर स्टाफ और छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत पड़ोसी गांव उमराव खेड़ा निवासी ऑल इंडिया वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट के सर्प मित्र मनोज कुमार को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी के साथ अजगर का रेस्क्यू किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को सांपों के व्यवहार और वन्यजीव संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
मनोज ने संदेश दिया कि किसी भी बेजुबान जीव पर अत्याचार न करें। यदि कहीं भी जंगली जीव दिखाई दें तो तुरंत सूचना दें, ताकि उन्हें सुरक्षित उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जा सके। रेस्क्यू के बाद सर्प मित्र मनोज कुमार ने अजगर को गांव के बाहर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
कानपुर के नरवल क्षेत्र के निवासी ‘सर्प मित्र’ मनोज पिछले 10 सालों से सांपों और अन्य वन्यजीवों को बचाने का नेक काम कर रहे हैं। वे अपने क्षेत्र में इस सेवा के लिए प्रसिद्ध हैं।
मनोज घर-घर से जहरीले और गैर-जहरीले सांपों को सुरक्षित निकालकर जंगल में छोड़ते हैं। वे लोगों को जागरूक करते हैं कि सांपों को न मारें बल्कि उन्हें सूचना दें। वे यह काम निस्वार्थ भाव से करते हैं और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लेते हैं।
हाल ही में उन्होंने एक कच्चे घर से निकले कोबरा सांप को भी सफलतापूर्वक पकड़ा था और उसे जंगल में छोड़ा था।






