
संवाददाता
कानपुर। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय, कानपुर में आज कुमार अभिषेक, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वितीय की अध्यक्षता में टेक्सटाइल क्षेत्र से सम्बंधित प्रमुख एसोसिएशन के पधाधिकारियों के साथ प्रधान मंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना के विस्तार साझा करने हेतु बैठक आयोजित की गयी|
उक्त बैठक में मनोज बंका, अध्यक्ष – प्रांतीय औद्योगिक संघ, ब्रिजेश अवस्थी, नगर अध्यक्ष- प्रांतीय औद्योगिक संघ , उमंग अग्रवाल, सचिव टेक्सटाइल उद्योग संघ, रामप्रताप यादव, चेयरमैन – कानपुर होजरी मार्किट, प्रमोद सुराना महामंत्री, नार्दन इंडिया होजरी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, अंकुर अंशवान एवं अन्य उपस्थित प्रमुख एसोसिएशन के पधाधिकारियों का आयुक्त ने आह्वाहन किया गया कि उनके एसोसिएशन से संबद्ध सभी प्रतिष्ठानों का प्रधान मंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना में शीघ्रातिशीघ्र पंजीकरण सुनिश्चित करें, ताकि इस योजना का सभी पात्र सदस्यों व नियोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा सके।
सभी पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही सभी संबद्ध प्रतिष्ठानों के द्वारा इस लाभकारी योजना के अंतर्गत पंजीकरण सुनिश्चित करने के सभी प्रयास करेंगे।






