December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
जूही इलाके के विनोवा नगर तिकोना पार्क की हजारों की जनता पिछले 7 माह से गंदा और बदबूदार पानी प्रयोग करने पर मजबूर है। वहीं, पीने के पानी की बात करें तो जनता खरीद कर पानी पी रही है। नहाने और धोने के पानी की व्यवस्था दूर से कर के ला रहे हैं। अधिकारियों से शिकायत करने पर वो सिर्फ आश्वासन ही देते हैं।
विनोवा नगर की जनता ने बताया कि 7 माह पूर्व जो गंदा पानी आना शुरू हुआ वो अभी तक बंद नहीं हुआ। झागदार पानी की बदबू इतनी तेज है कि हाथ तक धोना दुश्वार हैं। 
क्षेत्र के मनीष तिवारी ने बताया कि वार्ड-14 के करीब 150 परिवार ऐसे है जो इस गंदे पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं। जनता ने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन वहां से सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा हैं। ये समस्या तब से शुरू हुई हैं जब से मेट्रो की खुदाई होना शुरू हुई हैं।
क्षेत्र के राजेश सोनी ने बताया कि इस गंदे पानी की वजह से क्षेत्र का ऐसा कोई घर नहीं होगा जहां लोग बीमार न हो। किसी न किसी बीमारी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। बेटे को दो बार भर्ती करा चुके है, लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी यहां पर सुध लेने के लिए नहीं आया हैं।
इलाके के संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यहां पर पार्षद से लेकर जलकल के अधिकारियों तक से शिकायत की जा चुकी हैं। लेकिन वो लोग केवल आश्वासन ही दे रहे हैं। घरों में पीने का पानी खरीद कर लाना पड़ता हैं। नहाने और बर्तन धोने का पानी दूर से लाना पड़ता हैं।
यह क्षेत्र 7 माह से इस दिक्कत को झेल रहे हैं। कुछ लोगों ने मजबूरी में बोरिंग करा ली है। इस दौरान लगभग 20 से 25 घरों में बोरिंग हुई हैं। वहीं, जो लोग बोरिंग कराने के लिए सक्षम नहीं है उनको अभी तक कोई समाधान नहीं मिला हैं। क्षेत्र में 50 से अधिक लोग गंदे पानी की वजह से किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं।
क्षेत्रीय जनता ने कहा कि यहां के अधिकारी हो या फिर क्षेत्र के पार्षद ये सिर्फ आश्वासन दे रहे है। जब जाओ तब कहते है कि दो दिन का समय दो सब सही हो जाएगा। आज तक कोई भी यहां पर जनता का हाल तक देखने नहीं आया हैं।