December 8, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
उन्नाव के बांगरमऊ से तीन व्यापारी गुरुवार  सुबह लोडर पर कच्चा आम लेकर कानपुर मंडी जा रहे थे। शिवराजपुर थाना क्षेत्र में कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर मनसुख लाल इंटर कॉलेज के पास वे पानी लेने रुके।
इसी दौरान सड़क की दूसरी तरफ से आए छह अज्ञात बदमाशों ने व्यापारियों को घेर लिया। बदमाशों ने आम व्यापारियों हर्ष कुमार, शुभम सिंह और अविनाश की कनपटी पर तमंचा लगा दिया और उनके पास मौजूद करीब 23 हजार रुपए और मोबाइल फोन लूट लिए। बदमाश धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद व्यापारी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज की।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।