November 23, 2025

संवाददाता

कानपुर।  पनकी पावर हाउस के एक्सईएन अतुल कुमार राय लापता हैं। उनकी तलाश में पुलिस गंगा नदी में जाल डालकर लगातार सर्च कर रही है। जाजमऊ पुल के पास उनकी कार मिलने के बाद मामला और उलझ गया। आशंका है कि उन्होंने गंगा में कूदकर आत्महत्या की होगी।
हालांकि, 4 दिन बाद भी अतुल कुमार राय का कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 18 नवंबर को घर से निकलकर अतुल अपनी पत्नी से मिलने गए। वहां उनके बीच बहस हुई। उनकी पत्नी लंबे समय से अलग रहती हैं। पहले वह घर आया करती थीं, लेकिन बीते कुछ वक्त से उन्होंने आना-जाना बिल्कुल ही बंद कर दिया था।
इस बीच परिवार की चुप्पी से कई सवाल उठ रहे हैं। परिवार किसी भी तरह के विवाद से इनकार कर रहा है। किसी से दुश्मनी की बात भी नहीं बता रहा है। 
टीमों ने करीब 25 किलोमीटर तक नदी में तलाश की। नावों से हर हिस्से को खंगाला। तेज धारा और गहराई वाली जगहों पर जाल भी डाला गया। एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें मिलकर ऑपरेशन चला रही हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि पता चल सके कि अतुल पुल तक कैसे पहुंचे थे।
कार से मोबाइल, पर्स और कागज मिले हैं। उनकी पत्नी भी कई महीनों से घर नहीं लौटी हैं। ऐसे में पुलिस निजी कारणों और तनाव वाले एंगल पर भी जांच कर रही है। अफसरों का कहना है कि सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है, जल्द ही स्थिति साफ होने की उम्मीद है।
पुलिस के मुताबिक, अतुल कुमार राय 18 नवंबर को घर से निकले थे। बताया गया कि वे पहले पनकी पहुंचे, जहां पति-पत्नी के बीच बातचीत हुई। इसके बाद वे अपनी सरकारी गाड़ी से ऑफिस पहुंचे और वहां से अपनी प्राइवेट कार लेकर जाजमऊ की ओर निकल गए। उनकी कार जाजमऊ के गंगा पुल के पास संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। इसके बाद पुलिस ने गंगा में कूदने की आशंका के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। नदी में लगातार तलाशी जारी है।
मूल रूप से बलिया निवासी अतुल राय के परिवार में इस समय उनके माता-पिता, दो बहनें, बेटी अदिति और बेटा कुशाग्र हैं। पूरा परिवार पनकी पावर हाउस की ऑफिसर काॅलोनी में रहता है।
अतुल की बहन ने बताया कि 2005 में अतुल की शादी कानपुर के नानकारी निवासी नागेंद्र प्रसाद की बेटी अनीता से हुई थी। पत्नी अनीता पिछले कई सालों से मायके में ही रह रही हैं।
करीब 6-7 साल से अनीता ससुराल आती-जाती रहती थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उसने पूरी तरह आना बंद कर दिया। हालांकि, उन्होंने ऐसा क्यों किया, यह परिवार को पता नहीं है। अनीता मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं।
पुलिस ने जाजमऊ पुल और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। जांच अधिकारियों के मुताबिक फुटेज में अतुल अकेले दिखाई दिए हैं। इस सुराग के बाद भी परिवार की चुप्पी जांच को आगे बढ़ने में मुश्किल पैदा कर रही है।
अतुल की बहन के अनुसार, विवाद के कारण अनीता वर्षों से अलग रह रही है। अब वह मायके में है या कहीं और, इसकी भी जानकारी नहीं है। खास बात यह है कि अतुल के लापता होने के बाद भी अनीता ने परिवार से कोई संपर्क नहीं किया है।
जांच टीम का कहना है कि सर्च ऑपरेशन को और बड़े स्तर पर चलाया जाएगा। पुलिस तकनीकी और पारिवारिक दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि यदि सर्च ऑपरेशन या जांच में कोई ठोस सुराग मिला, तो पूरी कहानी स्पष्ट हो सकती है।

Related News