
संवाददाता
कानपुर। गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में 42वें यूपी एपी आईकॉन 2025 सम्मेलन के समापन सत्र में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सम्मेलन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्रो. पाठक ने कहा कि ऐसे आयोजन विचारों के संगम, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देते हैं।
उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में तकनीकी साधनों के माध्यम से डेटा के संकलन, निगरानी और विश्लेषण के नए तरीकों के विकास की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर पोस्टर, पेपर, केस रिपोर्ट, ओवेशन और क्विज़ प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम का समापन आयोजन समिति के सभी सदस्यों के अथक प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया।






