
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में ककवन के नदिहा खुर्द गांव में एक युवक ने महिला से बातचीत करने से रोकने पर पति और उसकी मां को पीट दिया। पीड़ित निर्मल कुमार ने पुलिस को बताया कि आरोपी विकास उर्फ बउआ उसकी पत्नी से चोरी-छिपे बात करता था।
निर्मल ने जब विकास को पत्नी से बात करने से मना किया, तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने लात-घूंसों और डंडे से निर्मल की पिटाई कर दी। उसने बेटे को बचाने आईं मां फूलश्री को भी नहीं बख्शा।
मारपीट के बाद आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने में एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।





