
संवाददाता
कानपुर। नौबस्ता थानाक्षेत्र में हूटर बजाते हुए 60 की स्पीड से कार दौड़ा रहे किशोर ने गाड़ियों को टक्कर मारते हुए घर के बाहर खेल रहे 13 साल के बच्चे को भी टक्कर मार दी। चीख पुकार सुनकर इलाकाई लोगों ने कार चालक किशोर को दबोच लिया, जबकि दो अन्य युवक मौके से भाग निकले। आनन–फानन में परिजनों ने बच्चे को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया।
मछरिया यू ब्लॉक निवासी आलोक कुमार प्रजापति ने बताया कि वह प्लंबर और मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं। वह काम के सिलसिले में खाड़ेपुर गए थे। आलोक की पत्नी वंदना ने बताया कि तकरीबन 11 बजे उनका 13 साल का बेटा ऋषभ बसंत पंचमी का पूजन करने के बाद घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक तेज रफ्तार आई–10 कार 60 की रफ्तार में हूटर बजाते हुए आई और गली के बाहर खड़े ई–रिक्शा, बाइक में टक्कर मारते हुए उनके बेटे टक्कर मार दी।
इसके बाद घर के बाहर खड़ी पति की बाइक में टकरा कर रुक गई। शोरगुल सुनकर इलाकाई लोग बाहर निकले, तभी कार की पिछली सीट में बैठे 2 युवक भाग निकले, जबकि कार चला रहे 15 साल के किशोर को लोगों ने पकड़ लिया। पड़ोसी शशिकांत वर्मा ने घटना की जानकारी आलोक को दी। मौके पर पहुंचे आलोक ने नौबस्ता पुलिस को सूचना देकर बेटे को आनन–फानन में हंसपुरम स्थित राजरानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
नौबस्ता इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि कार रेलबाजार थानाक्षेत्र के मीरपुर निवासी शादाब आलम के नाम रजिस्टर्ड है। शादाब मछरिया निवासी अपनी बहन के घर आया था, जिस पर उसका 15 साल का भांजा कार लेकर दोस्तों के साथ निकल गया था। घायल बच्चे की हालत खतरे से बाहर है, परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।






