January 26, 2026

संवाददाता

कानपुर। आज कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल (जोन-1बी) के विषेष कार्याधिकारी- उपजिलाधिकारी डा. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण कार्यवाही सम्पन्न की गयी। 

इस कार्यवाही के अंतर्गत बीरू व अन्य की हिन्दूपुर बैराज रोड से बिठूर रोड पर 4 बीघे अवैध, अनाधिकृत प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। लगभग 4 बीघे में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को 3 जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया। 

इसके साथ ही गंगा इन्क्लेव, गंगा बैराज से सिंहपुर रोड पर महेश चन्द्र, कौशल पाण्डेय, दीप चन्द्र, रजनी देवी,  अवध बिहारी,  कुंज बिहारी व अन्य की लगभग 6 बीघा को बिना कानपुर विकास प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये, बिना अनुज्ञा के किये गये निर्माण के विरूद्ध सीलिंग की कार्यवाही करी गई।

इसके साथ ही बगदौधी कछार बांगर स्थित बदन सिंह, दयाशंकर सिंह व अन्य के आराजी संख्या-350, 351 में लगभग 11500 वर्गमी. क्षेत्रफल में प्लांटिंग कार्य किया जा रहा है। जिसका स्वीकृत मानचित्र नहीं दिखाया गया। 

उपरोक्त विकासकर्ता, निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध निर्गत नोटिस का समुचित प्रत्युत्तर प्रस्तुत न किये जाने पर नियमानुसार सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की जायेगी।

उक्त कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय अवर अभियन्ता हिमांशु बर्नवाल, सुपरवाइजर अनिल शर्मा, राम औतार, मनोज, राज कुमार, लाल सिंह थाना-बिठूर के पर्याप्त पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। 

डा. रवि प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी, उपजिलाधिकारी द्वारा आम जनमानस से यह अपील की गयी है कि प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित प्लाटिंग में भूमि क्रय किये जाने से पूर्व कानपुर विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत की जानकारी स्वयं प्राप्त करने के उपरान्त भूमि क्रय करना सुनिश्चित करें साथ प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही भवन का निर्माण करना सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में सम्भावित आर्थिक एवं मानसिक क्षति से बचा जा सकें।