
संवाददाता
कानपुर। आज केडीए के प्रवर्तन दल द्वारा 7 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही प्लाटिंग का शमन किया गया।
नगर के सिहंपुर कछार में स्थित आराजी सं. 787 लगभग 4 बीघा और 788 लगभग 3 बीघा में की जा रही अवैध, अनाधिकृत प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही के तहत बिना प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये अथवा अनुज्ञा प्राप्त किये विकसित की जा रही प्लाटिंग के विरूद्ध कार्यवाही करी गई।
डा. रवि प्रताप सिंह, विषेष कार्याधिकारी- उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में यह ध्वस्तीकरण कार्यवाही सम्पन्न की गयी। उक्त कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय अवर अभियन्ता हिमांशु बर्नवाल, सुपरवाइजर अनिल शर्मा, राम औतार, मनोज आदि कर्मचारी थाना-बिठूर के पर्याप्त पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त डा. रवि प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी-उपजिलाधिकारी ने यह अवगत कराया कि थाना-कल्यानपुर एवं बिठूर के अन्तर्गत स्थित ग्रामों की लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल की अवैध, अनाधिकृत प्लाटिंग को चिन्हित किया जा चुका है एवं ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित है।
केडीए ने आम जनमानस से यह अपील की है कि प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित प्लाटिंग में भूमि क्रय किये जाने से पूर्व कानपुर विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत की जानकारी स्वयं प्राप्त करने के उपरान्त भूमि क्रय करना सुनिश्चित करें साथ प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही भवन का निर्माण करना सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में सम्भावित आर्थिक – मानसिक क्षति से बचा जा सकें।






