December 27, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
महाकुंभ को लेकर कानपुर पुलिस भी कमर कस के तैयार है। पुलिस ने कानपुर से होकर महाकुम्भ में जाने  वाले श्रद्धालुओं की सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, उनके ठहरने के लिए और अगर कोई बीमार होता है तो उसके बेहतर इलाज की व्यवस्था की है। इसके साथ ही प्रयागराज हाईवे पर किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, कानपुर पुलिस ने इसके लिए 24 थाने और 40 चौकियों की पुलिस फोर्स को लगाया है।
एडिशनल डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि महाकुंभ 2025 को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। महाकुंभ में सिर्फ कानपुर या यूपी ही नहीं, बल्कि देश-विदेश के श्रद्धालु भी संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे। कानपुर से होकर पांच हाईवे प्रयागराज की ओर जाते हैं।
निजी वाहनों, रोडवेज बसों व ट्रेनो से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। इसे देखते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने व्यापक तैयारियां की है। इसके तहत अगर प्रयागराज में ज्यादा भीड़ होती है तो महाकुंभ में जाने वाले लोगों को नगर के आश्रय स्थलों में ठहराने का इंतजाम किया जाएगा।
इसके साथ ही हाइवे पर सुरक्षा के लिए पीआरवी और स्वास्थ्य के लिए एंबुलेंस जगह-जगह तैनात की गई हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस तो तैनात रहेगी ही, उनके ठहरने के लिए स्कूल, कॉलेज और गेस्ट हाउस भी  रिजर्व किए गए हैं। बड़े पैमाने पर पार्किंग और अस्पताल भी रिजर्व किए गए हैं। जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
हाईवे पर किसी भी तरह का जाम न लगे इसको लेकर भी खास प्लान तैयार किया गया है। हाईवे पर सबसे ज्यादा हादसे के बाद जाम लगने की संभावना रहती है। इसके लिए हाईवे पर एक निर्धारित दूरी पर हाइड्रा और क्रेनो  को लगाया गया है। अगर कोई वाहन हादसाग्रस्त होता है, तो उसे फौरन हाईवे से हटाया जा सकेगा। इसके साथ ही रामादेवी चौराहा पर और प्रयागराज जाने वाले हाईवे पर जगह जगह ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की विशेष व्यवस्था की गई है। 

Related News