December 8, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बिल्हौर के चौखंडी गांव में शनिवार को एक किसान का झोपड़ी में बना घर आग की चपेट में आ गया। कुछ ही मिनटों में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसमें अनाज, 20 हजार नकद और एक बाइक शामिल थी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
चौखंडी गांव के रहने वाले मुन्नू कठेरिया खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना के समय मुन्नू कोल्ड स्टोरेज से आलू निकलवाने गए थे, जबकि उनका बेटा धर्मेंद्र जानवर चराने गया था। घर पर उनकी पत्नी अकेली थीं, जो पड़ोस में बैठी थी। तभी अचानक झोपड़ी से आग की लपटें उठने लगीं।
ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, तब तक मुन्नू का सब कुछ जल चुका था। आग में घर में रखे पांच बोरे अनाज, लगभग 20 हजार रुपए नकद, एक बाइक और गृहस्थी का अन्य सारा सामान नष्ट हो गया।
पीड़ित परिवार ने बताया कि शनिवार को घर में चूल्हा नहीं जला था, उन्होंने पिछले दिन का भोजन किया था। आशंका जताई जा रही है कि यह आग किसी बच्चे द्वारा छोड़ी गई पटाखे की चिंगारी से लगी होगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।