January 23, 2026

संवाददाता
कानपुर। 
अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। यह मामला रावतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां आवास विकास-1 केशवपुरम इलाके में घर के बाहर खड़ी एक ई-ऑटो को बेखौफ बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया था।
8 जनवरी की देर रात करीब तीन बजे बाइक से आए दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों आरोपी साफ दिखाई दे रहे हैं।
पीड़ित धर्मेंद्र सिंह भदौरिया का कहना है कि घटना की सूचना उसी रात डायल 112 पर दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली, इसके बावजूद 11 दिन बीत जाने के बाद न तो मुकदमा दर्ज हुआ और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकी। ई-ऑटो जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे परिवार की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।
मामले में डीसीपी वेस्ट काशिम आब्दी ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आग लगाने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है। पीड़ित का मुकदमा दर्ज कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।