January 20, 2026

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
घाटमपुर के मोहम्मदपुर गांव में एक विवाद पर  चौकी में हुए समझौते के तुरंत बाद दबंगों ने दंपति पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़िता सुशीला और उनके पति मनोज ने ग्रामीणों के खिलाफ नंदना चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। चौकी में आरोपियों ने माफी मांगी थी और मामला सुलझ गया था ।
लेकिन चौकी से लौटते समय आरोपियों ने दंपति को रास्ते में घेर लिया। पहले गाली-गलौज की और विरोध करने पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में सुशीला के सिर पर गंभीर चोट आई। मनोज तुरंत अपनी घायल पत्नी को नंदना चौकी ले गए, जहां से पुलिस ने एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी भेजा। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय के अनुसार, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है, और मामले की जांच की जा रही है। 

Related News