December 27, 2025

संवाददाता

कानपुर। आज राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर कानपुर में राजकीय आईटीआई व क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में रोज़गार/अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। 

यह मेला नोडल प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा एवं उज्ज्वल कुमार सिंह सहायक निदेशक सेवायोजन व प्रधानाचार्य, आईटीआई बिल्हौर  मयंक मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त निदेशक आर. के. मौर्य  द्वारा किया गया।

मेले में प्रमुख रूप से टाटा मोटर्स, लखनऊ, ब्लू वर्ल्ड कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड कानपुर, वी सी मोटर्स कानपुर, जीनस पॉवर, कानपुर प्लास्टिक लिमिटेड, जनरली सेंट्रल लाइफ़ इंश्योरेंस, कानपुर, कृष्णा मारुति/स्काईटेक, बोस्की इनोवेशन, एल आई सी कॉन चैम्बर कानपुर, प्रदीप इलेक्ट्रिकल्स एवं श्री राम फाइनेंस ग्रुप  कंपनियों ने प्रतिभाग किया।

इस रोज़गार मेले में 257 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें से कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा लगभग 181 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

इस कार्यक्रम के संचालन में प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिस सेल से अजय कुमार द्विवेदी, अमित दीक्षित, रिज़वान अहमद, विवेक शुक्ला एवं सेवायोजन कार्यालय से शैलेन्द्र कुमार, प्रशांत आदि लोगों की  उपस्थिति और महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related News