
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर के उत्तरीपूरा नदिया रोड स्थित बिजली सबस्टेशन से संचालित होने वाली बिजली आपूर्ति आज सुबह लगभग दस बजे ठप हो गई। इससे कई गांवों की बिजली व्यवस्था बाधित हुई।
बिजली कर्मचारियों ने सुबह से ही पेट्रोलिंग शुरू कर दी थी। नदिया रोड पर एक बिजली के पोल का तार टूटा हुआ पाया गया। लाइनमैन संदीप कुमार ने टूटे हुए तार को पोल से जोड़कर आपूर्ति बहाल कर दी।
बिल्हौर उत्तरीपूरा के जेई निर्मल कुमार कटियार ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं बिजेंद्र सिंह, धर्मपाल और महेंद्र सिंह कुशवाहा से बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई, जिसके बाद बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है।






