December 8, 2025

संवाददाता
कानपुर।
कल सुबह हल्की बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई। दिनभर तेज हवाओं के साथ विभिन्न इलाकों में बारिश होती रही। इससे शहर के कई क्षेत्रों में 16 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
33 केवीए की लाइन पर पेड़ गिरने से शहर के मध्य क्षेत्रों में 6 घंटे तक बिजली नहीं रही। एलआईजी बर्रा-2 केटीटी पार्क के पानी टंकी क्षेत्र में दोपहर 1 बजे से शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
विकास नगर, दामोदर नगर, दर्शन पुरवा, गुमटी नंबर 5, आवास विकास, मिर्जापुर, कल्याणपुर, जरौली फेस 2, आर्य नगर, किदवई नगर, एच ब्लॉक, ग्वालटोली, यशोदा नगर, स्वरूप नगर, अंबेडकरपुरम, पूर्व पशुपतिनगर समेत तीन दर्जन से अधिक क्षेत्रों में बिजली गुल रही।
लालबंगला इलाके में शाम को पेड़ गिरने से बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई। कई घंटों बाद स्थिति सामान्य हुई। रात में कई इलाकों में बिजली बार-बार गुल होती रही। अशोकनगर, ग्वालटोली और पुरानी लाल कॉलोनी में रात 12 बजे के बाद से बिजली नहीं रही।