
संवाददाता
कानपुर। टिकरा-मंधना मार्ग पर मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा भी चोटिल हुआ है। गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक गोलू पाल और श्रेयांश पाल टिकरा में अपनी मौसी के घर एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद मंधना स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मंधना की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी।
श्रेयांश पाल ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल गोलू पाल को कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
टिकरा चौकी प्रभारी बालेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।






