
संवाददाता
कानपुर। जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ घाट पर गंगा की महाआरती का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय एवं मां गंगा सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 1100 मीटर की चुनरी, 500 लीटर दूध, फल और मिष्ठान गंगा को अर्पित किए गए। इस दौरान सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
समिति के अध्यक्ष अरुण चैतन्यपुरी ने बताया कि पिछले 49 सालों से गंगा में चुनरी चढ़ाने की यह परंपरा चली आ रही है। माँ गंगा को चुनरी अर्पित करने के बाद महाआरती की गई।
इस कार्यक्रम में कानपुर सहित अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महाआरती के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पनकी महंत कृष्णदास, जितेंद्रदास, अंकित और निखिल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।






