January 22, 2026

संवाददाता
कानपुर।
गोविंद नगर थानाक्षेत्र के दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार तड़के एक प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण करते हुए फैक्ट्री के बाहर खड़े 3 लोडर व पास की इमारत को भी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।
गोविंद नगर अतिरिक्त निरीक्षक अभय प्रताप सिंह ने बताया किदवई नगर निवासी नन्हे की दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया में जय ट्रेडर्स के नाम से प्लास्टिक दाना फैक्ट्री है। बुधवार तड़के करीब 4:45 पर फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में लपटों ने कारखाने में रखे प्लास्टिक दाना को अपनी जद में ले लिया, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
कुछ ही देर में फैक्ट्री से ऊंची–ऊंची लपटे उठने लगी, जिससे दाना फैक्ट्री के पीछे स्थित घड़ियों के गोदाम विनायक ट्रेडर्स को भी आग ने चपेट में ले लिया। वहीं दाना फैक्ट्री के बाहर खड़े 3 लोडर भी धू–धूकर जलने लगे। जानकारी पर मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस पहुंची तो दो मंजिला इमारत में आग विकराल रूप धारण किए हुए थी।
भीषण आग की सूचना पर सीएफओ दीपक शर्मा समेत मीरपुर कैंट, लाटूश रोड, कर्नलगंज, जाजमऊ, पनकी, किदवई नगर फायर स्टेशन से 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो मंजिला फैक्ट्री की दीवार को तोड़ा गया। इसके बाद तीन छोर से पानी की बौछार करते हुए करीब 5 घंटे में आग पर काबू पाया। 
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। दाना फैक्ट्री और घड़ियों के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। 

Related News