November 24, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  बिल्हौर के दुबियाना रजबाह में पानी न पहुंचने से किसान चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि रजबाह का अस्तित्व खतरे में है। उन्हें पलेवट के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है।
किसानों ने आरोप लगाया है कि एनटीपीसी पावर प्लांट ने दुबियाना रजबाह पर कब्जा कर लिया है, जिससे ग्रामीणों और किसानों तक पानी पहुंचने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा, रजबाह की सिल्ट सफाई भी नहीं कराई गई है।
बदन नेवादा गांव निवासी ख्याली, संजय, असलम, मनोज, शिवशंकर, सुनील, शीलू और गडरियन पुरवा गांव निवासी छुन्ना पाल, सुनील पाल सहित कई किसानों ने अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि सिल्ट सफाई न होने के कारण रजबाह में पानी नहीं आया है।
इस संबंध में सिंचाई विभाग के जेई बीपी पाल ने बताया कि किसानों को जल्द ही रजबाह में पानी उपलब्ध कराया जाएगा। 

Related News