December 27, 2025

संवाददाता

कानपुर।  बिल्हौर के चौबेपुर में खरगपुर गांव में दबंगों ने जमीन कब्जाने की कोशिश की। विरोध करने वाले परिवार पर हमला कर दिया। पीड़ित अखिलेश तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने धीरू सिंह समेत छह आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पीड़ित अखिलेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि गांव के ही धीरू सिंह, बलवीर सिंह, सोनू सिंह, मोनू सिंह, नरेश सिंह उर्फ लाले और सचिन सिंह उनके घर के गेट के सामने खूंटा गाड़ने लगे।
अखिलेश ने बताया कि जब मैंने इसका विरोध किया तो सभी आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। जान बचाकर मैं घर के अंदर गया। लेकिन, आरोपी इकट्‌ठा होकर घर में घुस आए और अखिलेश तिवारी और उनके बेटे शोभित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
अखिलेश का आरोप है कि हमलावरों के करीब 20 अज्ञात साथी लाठी-डंडों के साथ बाहर खड़े रहे और पूरे घटनाक्रम के दौरान दबंगई दिखाते रहे। आरोपियों ने परिवार को धमकी दी कि उनका घर अकेला है, उसकी जमीन और मकान पर कब्जा कर लिया जाएगा। साथ ही कहा कि “हमारी सरकार है, पुलिस हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।”
अखिलेश तिवारी का कहना है कि आरोपी आए दिन उनके घर के सामने मांस पकाते हैं और विरोध करने पर जान से मारने तथा गांव छोड़ने की धमकी देते हैं। इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है और गांव छोड़ने को मजबूर हो रहा है।
अखिलेश के बेटे शोभित ने बताया कि वर्ष 2018 से आरोपी लगातार आतंक फैला रहे हैं। कुछ आरोपी पहले जिलाबदर भी रह चुके हैं, लेकिन कथित रूप से सफेदपोशों के संरक्षण के चलते अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।
थाना प्रभारी आशीष चौबे ने बताया कि मामले में छह नामजद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। उच्चाधिकारियों को भी पूरे प्रकरण की जानकारी दे दी गई है। जांच करके आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

Related News