
संवाददाता
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने एमपी के सीएम मोहन यादव पहुंचे। हेलीपैड स्थल पर सीएसए ग्राउंड में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया के एससी-एसटी महिलाओं से रेप के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने इस बयान को शर्मनाक बताते हुए राहुल गांधी से मांफी मांगने की बात कही।
एमपी के दतिया जिले की भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया द्वारा महिलाओं के रेप पर दिए गए बयान पर एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पलटवार किया है। सीएसए के हेलीपैड पर उतरने के बाद मीडिया को दिए गए बयान में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की जो मानसिकता रहती है उसी का परिणाम है कि वह सदैव माता-बहनों का अपमान करते हैं। हमेशा इस तरह की बात करते हैं। मैं यह मानकर चलता हूं कि यह कांग्रेस के विधायक ने बहुत गंदी बात की है। इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए और विधायक को कांग्रेस से बाहर करना चाहिए।
वह एमएसएमई मंत्री राकेश सचान की बेटी राशी की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
हेलीपैड पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मेयर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, सांसद रमेश अवस्थी व अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कैंपस में स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसी दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का काफिला सीएसए परिसर पहुंचा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने उनसे मुलाकात करके हालचाल पूछा।






