November 14, 2025

• श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर व अमृत सरोवर में जलाये गये हजारों दीपक।

संवाददाता

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली धूमधाम से मनाई गई।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, आयुर्वेदाचार्या डॉ. वंदना पाठक, प्रति कुलपति प्रो.सुधीर कुमार अवस्थी ने छात्रों के साथ मिलकर अमृत सरोवर के किनारे दीपक जलाये। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने कहा आज के दिन ही भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था, उसी खुशी में देवताओं ने स्वर्ग और पृथ्वी पर दीप जलाकर उत्सव मनाया था, तब से हर साल इस दिन देव दीपावली मनाने की परंपरा चली आ रही है।

विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं मिलकर दीपक जलाये।

इस अवसर पर डॉ. प्रवीण भाई पटेल, डॉ. सर्वेशमणि त्रिपाठी, डॉ. सोनी गुप्ता, डॉ. दिवाकर अवस्थी आदि शिक्षकगणो सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। 

इस देव दीपावली कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स के निदेशक डॉ. राजकुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया।