December 27, 2025

संवाददाता
कानपुर।
पानी भरे गड्ढे ने एक निलंबित सीआरपीएफ जवान की जान ले ली। मुकेश अपने घर के पास भरे पानी के गड्ढे में गिरे मिले। परिजन आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। कुछ लोग फिसलकर गिरने और डूबने से मौत की आशंका जता रहे है तो कुछ लोग हार्टअटैक की बात कह रहे है।
यह घटना घाटमपुर कस्बे के कूष्मांडा नगर की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कानपुर रोड इलाके में मड पंप लगे होने के बावजूद वर्षों से जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। इससे बारिश या पानी भरते ही पूरा क्षेत्र तालाब बन जाता है। 

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। मृतक का 14 वर्षीय बेटा अपनी मां के साथ कानपुर में रहता है, जिसे घटना के तुरंत बाद बुलाया गया है । 

Related News