December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बिल्हौर से रावतपुर के बीच चलने वाली सीएनजी बस सेवा पिछले दो सप्ताह से बंद है। इससे दैनिक यात्रियों, महिला शिक्षकों और छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधियों और परिवहन विभाग से तत्काल बस सेवा बहाल करने की मांग की है।
यह बस सेवा बिल्हौर बस स्टॉप से रावतपुर स्टेशन तक कई वर्षों से नियमित रूप से संचालित हो रही थी। अरौल, मकनपुर, देवहा, इलियासपुर, धौरसलार, शिवराजपुर, चौबेपुर और ककवन जैसे कस्बों के हजारों लोग इसी सेवा पर निर्भर थे। अचानक और बिना किसी पूर्व सूचना के बसों का संचालन रोक दिया गया है।
बस सेवा बंद होने के कारण यात्रियों को अब डग्गामार वाहनों या अन्य निजी साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे न केवल यात्रा का किराया दोगुना हो गया है, बल्कि सफर भी असुविधाजनक हो गया है। दैनिक यात्रियों का कहना है कि बस संचालन रुकने से उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।
यह सीएनजी बस सेवा वर्ष 2007 में बसपा सरकार के दौरान तत्कालीन विधायक कमलेश दिवाकर के प्रयासों से शुरू की गई थी। बीच में कुछ समय के लिए इसका संचालन रुका था, लेकिन बाद में इसे फिर से बहाल कर दिया गया था। अब एक बार फिर इसका ठप होना जनता के लिए बड़ी समस्या बन गया है।
इस संबंध में एसडीएम संजीव दीक्षित ने बताया कि उन्हें बस सेवा बंद होने की जानकारी मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक से बात कर जल्द से जल्द बस सेवा शुरू कराने का प्रयास करेंगे।
वहीं, विधायक मोहित उर्फ राहुल सोनकर बच्चा ने परिवहन विभाग द्वारा बिना सूचना के बसें बंद करने को गलत बताया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर सीएनजी बस सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी या फिर इसके स्थान पर ई-बसों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।