
संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के जमीन बेचने के बाद शराब पार्टी करने और फिर लूट का झूठा आरोप लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में शिकायतकर्ता का दावा फर्जी पाया गया, जिसके बाद उसने अपनी शिकायत वापस ले ली।
लालू खेड़ा निवासी रिंकू ने बुधवार को पुलिस को शिकायत दी थी। उसने बताया कि जमीन बेचने से मिले आठ लाख रुपये लेकर वह बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में जमा करने जा रहा था। रास्ते में आमिर पुत्र पीर मोहम्मद, प्रधान और अन्य साथियों ने मिलकर उससे आठ लाख रुपए छीन लिए और उसे रातभर बंधक बनाकर रखा।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता रिंकू नशे में धुत था और उसने अपने साथी आमिर के साथ बैंक के बाहर ही शराब पार्टी की थी। पार्टी के बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद रिंकू आमिर का मोबाइल छीनकर घर चला गया।
जब रिंकू को होश आया, तो उसकी जेब में पांच लाख रुपए सुरक्षित मिले, जबकि तीन लाख रुपए गायब थे। पुलिस ने छानबीन की तो गायब हुए तीन लाख रुपए उसी जगह से बरामद हो गए जहां झगड़ा हुआ था।
इसके बाद शिकायतकर्ता रिंकू ने खुद अपनी शिकायत वापस लेते हुए बताया कि आपसी झगड़े के दौरान रुपए वहीं गिर गए थे, जो बाद में मिल गए हैं।
महाराजपुर के कार्यवाहक थाना प्रभारी सुनील वर्मा ने पुष्टि की कि युवक द्वारा दिया गया शिकायती पत्र झूठा निकला और लूट की सूचना फर्जी थी। शिकायतकर्ता ने खुद रुपए वापस मिलने की बात स्वीकार की है।






