January 31, 2026

संवाददाता
कानपुर।
  बिग बॉस सीजन-19 के विनर गौरव खन्ना बुधवार को सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल में आयोजित अभिनंदन समारोह में पहुंचे। वह इसी स्कूल के 2000 बैच के एलुमिनाई हैं। उन्होंने कहा- मैं यही प्रूफ करना चाहता हूं कि जब आप अपने लक्ष्य को दृढ़ संकल्पित होकर पाने की कोशिश कर रहे होते हैं तो लोगों को मुश्किल होता है। लोग आपको पीछे खींचते हैं। मुझे फर्क नहीं पड़ा कि 15-16 लोग अंदर क्या बोल रहे हैं, उससे ज्यादा मेरे लिए बाहर कनेक्ट करना ज्यादा इंपॉर्टेंट था। जो लाखों करोड़ों लोग मुझे देख रहे हैं, मैं वह करने में सफल रहा।
गौरव खन्ना ने कहा कि अंत भला तो सब भला… हमने ये स्कूल में सीखा है। स्कूल में एक चीज और सीखी थी कि कभी भी हार मत मानो, अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते रहो। वही मैं शो में करता रहा।
स्कूल को लेकर यादों के बारे में गौरव खन्ना ने कहा कि मैं स्कूल को कभी भूला ही नहीं था। स्कूल हमेशा मेरे जेहन में रहता है। मैंने बिग बॉस के अंदर भी स्कूल की बात की थी। जब मुझसे किसी शो में पूछा जाता है तो मैं गर्व महसूस करता हूं कि मैं ऐसे स्कूल में पढ़ा कि उसने मेरे प्रोफेशन में हेल्प की। बता दें कि गौरव खन्ना कानपुर में सिविल लाइन्स के रहने वाले हैं। यहां उनकी मां शशी खन्ना और पिता विनोद खन्ना रहते हैं।
ओटीटी फिल्मों में वल्गर कंटेंट पर गौरव ने कहा- हर चीज के पहलू होते हैं। सामने वाले का नजरिया होता है, वह उसको कैसे लेता है। सेंसर बोर्ड है। वहां पर समझदार लोग हैं। मेरा मानना है कि वल्गैरिटी होनी नहीं चाहिए।
गौरव ने बताया कि मैं एजुकेशन के लिए ही मुंबई गया था। मुंबई एक मायानगरी है, वह जिसको अपने पास रखना चाहती है, रखती है। मैं हमेशा से कहता हूं कि कानपुर मेरी जन्मभूमि और मुंबई मेरी कर्मभूमि है। मैं कानपुर में 21 साल रहा हूं। कानपुर के लोग जुझारु होते हैं। हमारे भीतर होता है कि कुछ करके दिखाना है। रिजल्ट हमारे हाथ में नहीं लेकिन एफर्ट हमारे हाथ में है। बच्चे एजुकेशन जरूर कम्प्लीट करें।
अपने स्कूल आते ही गौरव की पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं। जैपुरिया शिक्षण समूह के डायरेक्टर हरीश संदूजा, प्रिंसिपल गणेश कुमार तिवारी और जोंसा के अध्यक्ष संदीप महेंद्रा ने स्मृति चिन्ह और बुके देकर उनका स्वागत किया।
गौरव को अपने बीच पाकर उनके बैच के पूर्व छात्र स्कूल पहुंचे और उनके साथ जमकर सेल्फी ली और पुराने दिनों की बातों तो एक बार फिर से ताजा किया। इसके बाद वह हाल में आयोजित अभिनंदन समारोह में पहुंचे और वहां पर छात्रों को संबोधित किया।