January 21, 2026

संवाददाता
कानपुर।
  विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कानपुर में मॉर्निंग वॉक पर निकले और नरवल क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। 

किसान राम सिंह यादव को भैंस का दूध दुहते देख सतीश महाना रुक गए। उन्होंने किसान से मजाकिया अंदाज में कहा- लाओ आज मैं दूध दुहता हूं। यह सुनकर सब हंसने लगे।
बाल्टी लेकर सतीश महाना दूध दुहने बैठे तो भैंस बिदक गई। सतीश महाना ने उसे पुचकारा और आराम से दूध दुहा। फिर गिलास में लेकर वही दूध पीया। विधानसभा अध्यक्ष का यह अंदाज देख ग्रामीण तालियां बजाने लगे।
इस दौरान उन्होंने सलेमपुर, मंगत खेड़ा, नारायणपुर और कोडर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की। उनकी समस्याएं सुनीं और विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया।
सबसे पहले सतीश महाना सलेमपुर गांव पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने कई साल पुराना खडंजा दिखाते हुए सीसी सड़क बनाने की मांग रखी। समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने मौके से ही संबंधित अधिकारियों को फोन करके चारों खड़ंजों को सीसी रोड करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गांव की अन्य बुनियादी समस्याओं की भी जानकारी ली।
इसके बाद महाना मंगत खेड़ा पहुंचे, जहां विधायक निधि से कराए जा रहे 650 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण काम का निरीक्षण किया। उन्होंने काम की गुणवत्ता देखी और समय से काम पूरा कराने के निर्देश दिए।
नारायणपुर गांव में महाना ने ग्रामीणों से ‘हर घर जल’ योजना के तहत पेयजल आपूर्ति के बारे में पूछा। ग्रामीणों ने बताया कि सभी घरों में नियमित पानी की आपूर्ति हो रही है।
आगे बढ़ते हुए महाना ने सूप बनाने के लिए सीखें निकाल रही महिलाओं से बातचीत की। उनके काम की सराहना की। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने एक हफ्ते के भीतर गांव में 30 स्ट्रीट लाइट और 3 हाई-मास्ट लाइटें लगाने के निर्देश दिए।
मॉर्निंग वॉक के अंतिम पड़ाव में विधानसभा अध्यक्ष कोडर गांव पहुंचे। यहां हाल ही में हुई दुर्घटना में दिवंगत महेश पाल और दिनेश पाल के परिजनों से मिलकर उन्होंने संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र अवस्थी, जिला मंत्री विनय मिश्रा, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत निषाद, रानू शुक्ला, कमलेश निषाद, विनय प्रताप सिंह, सुमित पांडेय, दिनेश सिंह, रमेश कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। 

Related News