December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  बिधनू थाना क्षेत्र के हरबसपुर गांव में एक अन्ना सांड के हमले से खेत में काम कर रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सांड ने युवक को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, हरबसपुर गांव निवासी सोमेश पुत्र पुत्तन शुक्ला रविवार को अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान, वहां घूम रहे एक अन्ना सांड ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें जोर से जमीन पर पटक दिया।
घटना के बाद, परिजन सोमेश को बिधनू सीएचसी ले गए। सीएचसी में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि युवक की रीढ़ की हड्डी टूट गई है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए, उन्हें तुरंत जिला अस्पताल हैलट रेफर कर दिया गया।
इस घटना ने क्षेत्र में अन्ना जानवरों के लगातार जारी आतंक को फिर से उजागर कर दिया है। ग्रामीण दहशत में हैं, क्योंकि अन्ना सांडों के हमले से पहले भी कई लोग घायल हो चुके हैं और कुछ की मौत भी हुई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और संबंधित अधिकारी इन खूंखार अन्ना सांडों को लेकर अनजान बने हुए हैं। आए दिन कोई न कोई ग्रामीण इन सांडों का शिकार बन रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है।
ग्राम प्रधान पति लाल यादव ने बताया कि बेकाबू सांड को ग्रामीणों की मदद से पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी बिधनू आशीष मिश्रा ने कहा कि जल्द ही कैटल कैचिंग वाहन की मदद से अन्ना सांड को पकड़वा कर किसी अन्य सुरक्षित जगह भेज दिया जाएगा, ताकि किसी और को हानि न हो।