
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में उपनिबंधक कार्यालय को लेकर अधिवक्ताओं का लंबा आंदोलन रंग लाया है। कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अधिवक्ताओं के हित में अधिसूचना जारी करके फैसला सुनाया है।
यह फैसला बिल्हौर के अधिवक्ताओं के लगातार जारी आंदोलन के बाद आया है। उपनिबंधक कार्यालय के मुद्दे पर अधिवक्ताओं की मांग को लेकर जिलाधिकारी ने एक समिति का गठन किया था।
इस समिति के तहत बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव कुमार दीक्षित को जांच का जिम्मा सौंपा गया था। बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने भी इस मामले में अथक प्रयास किए थे।
अधिसूचना जारी होने और अधिवक्ताओं के पक्ष में फैसला आने के बाद, अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी संजीव कुमार दीक्षित और विधायक राहुल बच्चा सोनकर का सम्मान किया। अधिवक्ताओं ने दोनों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त की।






