
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर तहसील में अधिवक्ताओं की कलम बंद हड़ताल और धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। यह प्रदर्शन उप निबंधक कार्यालय को तहसील परिसर से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित करने के विरोध में किया जा रहा है।
अधिवक्ताओं ने 13 दिसंबर को उप निबंधक कार्यालय के नए भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थान को लेकर आपत्ति जताई थी। इसके बाद तहसील बिल्हौर में अधिवक्ताओं ने एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें कलम बंद हड़ताल और धरना प्रदर्शन शुरू करने का निर्णय लिया गया।
इस आंदोलन में सभी अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक, टाइपिस्ट, सहायक और स्टाम्प वेंडर संयुक्त रूप से शामिल हैं। अधिवक्ता संघ ने स्पष्ट किया है कि जब तक प्रशासन भवन निर्माण के लिए कोई उचित और सहमति युक्त स्थान निर्धारित नहीं करता, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने संबंधित सभी पक्षों से आंदोलन में शामिल होने का आह्वान भी किया है।
बार एसोसिएशन और लॉयर्स एसोसिएशन ने एकजुट होकर इस कलम बंद हड़ताल की घोषणा की है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश कटियार और लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कटियार ने चेतावनी दी है कि जब तक स्थानांतरण के संबंध में कोई बदलाव नहीं होता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
इस हड़ताल के कारण आम जनता को स्टाम्प और राजस्व संबंधी कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।






