December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
शिवराजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग दलित किशोरी से दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन दिन पहले गांव के अंकित नामक युवक ने उनकी नाबालिग बेटी को धोखे से गांव के बाहर एक सुनसान जगह पर बुलाया। वहां उसने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
किशोरी ने चीखने-चिल्लाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता पर हमला करके उसे घायल कर दिया। घटना के बाद घर पहुंचकर पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बताई।
परिजनों के साथ पीड़िता थाने पहुंची, जिसके बाद शिवराजपुर इंस्पेक्टर वरुण कुमार शर्मा ने कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मेडिकल कराया गया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, दलित उत्पीड़न और पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। छापेमारी करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया और कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया।