January 23, 2026

संवाददाता

कानपुर।  चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के प्रसार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री सभागार कक्ष में वैज्ञानिकों हेतु दो दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण एवं मृदा में जैविक पदार्थ बढ़ाओ संकल्प अभियान का आयोजन दिनांक 23 एवं 24 जनवरी 2026 तक विश्वविद्यालय के कुलपति के. विजयेंद्र पांडियन एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉ. आरके यादव ने बताया कि वैज्ञानिकों हेतु दो दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण में कृषि नवाचारों, प्राकृतिक खेती एवं अन्य कृषि तकनीकियों का प्रशिक्षण होगा।

इस अवसर पर मृदा में जैविक पदार्थ बढ़ाओ संकल्प अभियान 2026 का भी आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि मुख्य अतिथि निदेशक प्रसार डॉ. एस के सिंह रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. एन के बाजपेई निदेशक प्रसार, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा उपस्थित रहेंगे।